¡Sorpréndeme!

भगवान श्री राम ने क्यूं की थी एक “शूद्र” की हत्या | Amazing Facts

2018-04-24 4 Dailymotion

भगवान श्री राम ने क्यूं की थी एक “शूद्र” की हत्या | Amazing Facts
भगवान श्री राम जी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं और यह भी जानते ही होंगे कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में कोई अधर्म का कार्य या अमर्यादित कार्य नहीं किया था. इसी कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहा जाता है. परंतु एक बार भगवान श्रीराम ने अपने राज्य की एक शुद्र की हत्या कर दी थी. धर्मात्मा श्री राम ऐसा करने पर क्यों? और किसलिए विवश हो गए थे? चलिए इस कहानी को हम (भगवान श्री राम ने क्यूं की थी एक “शूद्र” की हत्या ?) जानते हैं